बचत एक ऐसी चीज है जिसे हर व्यक्ति को करनी चाहिए, हमारी बचत ही हमारे जरुरत और मुश्किल के समय में काम आती है, हमारे द्वारा बचाये गए ये पैसे ही हमारी मदद करते है, लेकिन अब लोगो की जीवनशैली बदलने के कारण उनके खर्च भी बहुत बढ़ गए है जिससे वे बचत करने में असक्षम रहते है, और कई खर्चे तो ऐसे होते है जो व्यर्थ में किये जाते है जिनका इतना महत्व ही नहीं होता है, आज के समय में कई लोग अच्छी खासी तनख्वाह मिलने के बाद भी बचत करने, पैसे बचाने में पीछे रह जाते है जबकि यही लोग बचपन में कई बार अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसो की बचत कर चुके होते है | आज के समय में लोगो के शौक और आदते ही इस तरह की हो चुकी है की वे उनका पूरा करने के लिए खूब पैसे खर्च करते है, इसीलिए अगर अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव किया जाये तो हम पैसो की बचत करना शुरू कर सकते है, इसीलिए हम आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिन पर अगर हम थोड़ा भी ध्यान दे तो हम बहुत बचत कर सकते है |
हेयर कट
आजकल लोग अपने बालो पर बहुत पैसा खर्च करते है जिनमे से हेयर कट भी एक है कई लोग महंगी महंगी सैलून पर हेयर कट कराते है जबकि वे लोग वही हेयर कट किसी अच्छी और सस्ती जगह से भी करा सकते है, और ये लोग उन सैलून पर व्यर्थ में एक बड़ी धनराशि चूका कर आते है, इससे अच्छा है आप कोई दूसरी जगह देखे जो अच्छी और किफायती हो, इससे आपकी बचत में काफी मदद मिलेगी |
मोबाइल फ़ोन
आज कल बाजार में ऐसे सस्ते मोबाइल भी उपलब्ध है जिनमे वे सारे फीचर्स है जो एक महंगे मोबाइल में है, इसीलिए मोबाइल खरीदने से पहले एक बार सोचे जरूर क्योंकि आप एक मोटी रकम चूका कर कुछ खरीदेंगे और वही चीज आप एक सस्ते दाम में खरीद सकते है लेकिन कई बार लोग दिखावे के चक्कर में भी महंगे मोबाइल खरीद लेते है जिसका कोई मतलब नहीं रह जाता है |
घडी
कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे वाकई में घडी पहनने का शौक होता है और वही कुछ लोग ऐसे होते है जो सिर्फ दिखावे के लिए महंगी घडी ले आते है, अगर देखा जाये तो एक महंगी घडी भी वही समय दिखाएगी जो एक सस्ती घडी दिखाएगी, इसीलिए हो सके तो आप भी इस फिजूल खर्चे से बचे |
जुते
कई लोगो का महंगे जुते पहनने का बड़ा शौक होता है खासकर लड़को को, कई लड़के ब्रांडेड चीजों को लेकर बहुत उत्सुक रहते है और वो ब्रांडेड जुते ही पहनते है जो की काफी महंगे आते है, वैसे अगर गौर किया जाये तो जूतों का मुख्य काम तो पैरो की रक्षा करना है, और अगर आपका भी यही मानना है तो आप अगर महंगे जुते ना भी ख़रीदे तो भी आपका काम हो सकता है |
कपडे
कई लोग अपने कपड़ो को अपने स्टेटस से जोड़ते है जिससे लोग महंगे कपडे खरीदते है, हमे हमेशा कपडे ऐसे खरीदने चाहिए जिसमे हम कम्फर्टेबल महसूस करे ना की दुसरो को इम्प्रेस करने और दिखावे के लिए ख़रीदे, इसीलिए कपडे हमेशा आरामदायक ही खरीदे और रही बात किसी को इम्प्रेस करने की तो वो तो आप अपनी बातो से और अपने विचारो से भी कर सकते है |
पर्स
कुछ लोग महंगी चीजों को बहुत तवज्जो देते है और वो पर्स जैसी चीज भी बहुत ही महंगी खरीद लेते है, अगर आप एक महंगे पर्स की जगह एक सस्ता पर्स भी खरीदेंगे तो भी उसमे पैसे ही रखेंगे, इसीलिए अगर पैसो की बचत करना चाहते है तो पहला कदम पर्स से ही उठाये |